नया सबेरा नेटवर्क
हिन्दू रक्षा निधि कार्यक्रम में शामिल होने आये तोगड़िया जी का हुआ भव्य स्वागत
अजय पाण्डेय ने पिता की लिखी पुस्तक एवं राहुल, मनजिस, समिक ने भेंट किया गदा
जौनपुर। हिन्दू सदैव आगे रहा है, है और भविष्य में भी रहेगा। चाहे वह धर्म व संस्कृति की बात हो अथवा कोई और बात हो या रोजगार-व्यापार की बात हो, भारत माता का ब्राण्ड है- हिन्दू, हिन्दी, हिन्दुत्व की रक्षा। हिन्दुत्व की सुरक्षा का वीणा हमने विगत 55 वर्षों से उठाया है जिसमें सदैव श्रद्धेय अशोक सिंघल के साथ मिलकर हिन्दुत्व हित की बात की और कर रहा हूं। ऐसे ही भविष्य में भी करता रहूंगा। उक्त बातें अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने नगर के रूहट्टा स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुये कही। उन्होंने आगे कहा कि धर्म व संस्कृति के लिये हमेशा हिन्दुओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहेंगे। रामराज की परिकल्पना जो मानस पटल पर है, वह तभी पूर्ण माना जायेगा जब सस्ती शिक्षा होगी, खाद्यान्न सस्ते होंगे, हर हिन्दू के पास अपना घर व रोजगार होगा। डा. तोगड़िया ने कहा कि अभी तो सिर्फ श्री राम मंदिर अयोध्या का निस्तारण होकर निर्माण कार्य हो रहा है। मथुरा के साथ भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों में हर मंदिरों को मुक्त कराकर उनका पुनर्निर्माण कराना ही मेरा लक्ष्य है। समृद्ध हिन्दू, सुरक्षित हिन्दू, सम्मानयुक्त हिन्दू हो जिससे हम गर्व से कह सकें कि हिन्दू ही आगे है। इसके पहले जनपद आगमन पर परिषद से जुड़े तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डा. तोगड़िया जी का माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात् उन्होंने नगर के तारापुर कालोनी स्थित समाजसेवी राहुल सिंह के आवास पर विश्राम किया। तत्पश्चात् पत्रकारों से रूबरू होते हुये उन्होंने उपरोक्त बातंे कहते हुये कहा कि यह पूरी धरती मेरी है तथा इस धरती पर रहने वाले सभी हिन्दू मेरे अपने हैं। उनके लिये मैं सदैव अग्रणी पंक्ति में रहूंगा। इसी क्रम में डा. तोगड़िया नगर के शास्त्री नगर निवासी शिक्षक विवेक उपाध्याय के घर गये जहां पत्रकार चन्द्र प्रकाश तिवारी, प्रतिमा तिवारी, छाया उपाध्याय, विवेक उपाध्याय आदि ने डा. तोगड़िया जी को हिन्दू रक्षा निधि भेंट किया।
वहीं पत्रकारों से वार्ता के बाद में समाजसेवी राहुल सिंह, मनसिज पाण्डेय, समिक पाण्डेय आदि ने उन्हें गदा भेंट किया। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार अजय पाण्डेय ने अपने पिता स्व. डा. हृदय नारायण पाण्डेय की स्वलिखित पुस्तक ‘अकेला चना भाड़ फोड़ सकता है’ डा. तोगड़िया जी को भेंट किया जिसके लिये उन्होंने स्वयं अपना शुभ संदेश भेजा था। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री धनंजय जी, तरुण शुक्ल महामंत्री काशी प्रांत, ईश्वरी प्रसाद, गोपाल श्रीवास्तव, प्रभाकर तिवारी एडवोकेट, राकेश श्रीवास्तव, विवेक गुप्ता, अवधेश बरनवाल, विवेक गुप्ता, विनय कुमार, अरविंद मिश्र, संजय दुबे, नरेंद्र सिंह, आशीष सिंह, कुंवर दुबे, पवन राय, योगेश शुक्ला, हर्षित गुप्ता, सुधांशु कुमार सहित तमाम हिन्दू उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dCkBqB
0 Comments