नया सबेरा नेटवर्क
एक की हुई मौत व 3 गम्भीर रूप से घायल
राजा तालाब, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के बीरभानपुर हाईवे स्थित हनुमान मंदिर के बगल में मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे लोहरदगा झारखंड से रायबरेली जा रही तेज रफ्तार में इनोवा कार हाईवे के किनारे खड़ी ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर हो गयी। इस टक्कर में एक व्यकि की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं टक्कर के बाद इनोवा का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। इस टक्कर से इनोवा सवार शशिकांत मौर्य (30) निवासी सिरसोइ, मजरे जमुरावा, समरसपुर, रायबरेली की मौके पर ही मौत हो गयी तथा पीछे बैठी पत्नी उर्मिला मौर्य (26) व बेटा आर्यन उर्फ मयंक (7) तथा बेटी माही (10) गंभीर रूप से घायल हो गये। एक्सीडेंट के दौरान मौके से इनोवा चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुंचे राजातालाब थाना प्रभारी राम आशीष ने अपने सहयोगी सिपाहियों के साथ तथा ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्त इनोवा कार में फंसे घायल लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उक्त सभी घायलों को एंबुलेंस से बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भर्ती कराया तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। घटना की सूचना पाकर राजा तालाब थाने पर पहुंचे परिजनों के साथ मृतक शशिकांत मौर्या के छोटे भाई शिवाकांत मौर्य ने बताया कि शशिकांत मौर्या लोहरदगा झारखंड में राइस मिल में नौकरी करते थे। ये किराए का इनोवा गाड़ी लेकर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अपने गांव सिरसोइ, मजरे जमुरावा,समरसपुर, रायबरेली के लिये जा रहे थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DBBFqV
0 Comments