नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरु वार को आयोजित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में कुल 267 मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच के दौरान 15 मानसिक रोग से ग्रसित मरीज़ मिले। वहीं 13 विकलांगों को विकलांग प्रमाण पत्र वितरित किया गया। उप मुख्य चिकित्साधिकारी एससी वर्मा के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सक डॉ. अमित कुमार गुप्ता, डॉ. अतुल कुमार, जिला मानिसक रोग प्रकोष्ठ के क्लीनिकल साइकोलाजिस्ट राम प्रकाश पाल, विकास कुमार सिंह, पंकज वर्मा आदि ने मरीजों का परीक्षण किया। इस मौके पर चेयरमैन गीता जायसवाल, डॉ. जमालुद्दीन खान, डॉ. अमित सिंह, डॉ. हरिओम मौर्य, डॉ. संजय यादव, डॉ. प्रमोद गुप्ता, डॉ. आरबी यादव, मो. अब्बास बिस्मिल्ला, गिरीश यादव, एएन यादव, शीतला वर्मा, विजय यादव, प्रमिला गुप्ता, कविता आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dcUw0P
0 Comments