नया सबेरा नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक परिसर में दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस पर राज्य सरकार द्वारा आयोजित दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण ट्राई साइकिल शिविर का आयोजन हुआ। यह आयोजन क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्रा व ब्लाक प्रमुख श्रीमती मांडवी सिंह पत्नी विनय सिंह भाजपा नेता द्वारा हुआ जहां कुल 106 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरित की गयी। इस मौक पर प्रमुख पति विनय सिंह ने कहा कि आवश्यकता पड़ेगी तो लाभार्थियों के लिए और भी ट्राई साइकिल शासन से मंगवाया जाएगा। दिव्यांग जनों का हर संभव मदद मेरी प्राथमिकता है। इसके बाद जरूरतमंद दिव्यांगों को और भी उपकरण अगली बार वितरित किया जायेगा। साथ ही शासन से आवास व शौचालय दिलवाने में मदद किया जायेगा। इस अवसर पर एडीओ पंचायत हेमंत श्रीवास्तव, सेक्रेटरी विनोद सिंह, विजयभान यादव, दिनेश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष लवकुश सिंह, प्रधान ओम प्रकाश सेठ, प्रधान प्रतिनिधि भटौली राहुल सिंह सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3diJNSN
0 Comments