नया सबेरा नेटवर्क
शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सारीजहांगीर पट्टी गांव में बुधवार की रात जब वायु सेना के जवान अपने साथी सैनिक को लेकर पहुंचे तो तिरंगे में गांव के बेटे को देखकर कोहराम मच गया। मृतक को पिलकिछा घाट पर स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में वायु सेना के जवानों द्वारा गार्ड आफ ऑनर दिया गया। बताया जाता है कि क्षेत्र के सारीजहांगीर पट्टी गांव निवासी रणविजय सिंह उम्र 27 वर्ष पुत्र स्व. विनोद कुमार सिंह का चयन 2010 में वायु सेना में कारपोरल पद पर हुआ था। वर्तमान में वह दिल्ली में तैनात थे। परिवारीजनों को सोमवार को उनकी तबीयत खराब होने की जानकारी मिली कि वह दिल्ली के सैनिक अस्पताल में भर्ती है। जहां उपचार के दौरान मंगलवार को हार्टअटैक से उसकी मौत हो गई। बुधवार शाम सैनिक का पार्थिव शरीर वायु सेना के विमान से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर लाया गया, वहां से सार्जेण्ट कुलदीप यादव के नेतृत्व में उसे बीती रात 2 बजे के करीब वायुसेना के एम्बुलेंस से उसके पैतृक गाँव लाया गया। जहां तिरंगे में लिपटे गांव के बेटे को देख चारों तरफ कोहराम मच गया। अन्तिम दर्शन के लिये उसके पार्थिव शरीर को दरवाजे पर रखा गया जहां सेना के जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित किया।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DgK3vY
0 Comments