नया सबेरा नेटवर्क
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में (मंत्र) लांच
जौनपुर। ग्रमीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 5000 नवीन उपकेन्द्रों का वर्चुअल लोकार्पण एवं माँ नवजात ट्रेकिंग एप (मंत्र) लांच किया गया। जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर के एनआईसी कान्फ्रेन्स कक्ष में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने जनपद के लिए 145 नए स्वास्थ्य केंद्र की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि जिले के कोने-कोने तक सभी को प्राथमिक और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो। इस अवसर पर ए सीएमओ डॉ आरके सिंह, डॉ सत्यनारायण हरिश्चंद्र, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी नरेंद्र सिंह, डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, डीसीपीएम शुएब रज़्ाा, जिला लेखा प्रबंधक संजय सिंह रघुवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DoYQVC
0 Comments