नया सबेरा नेटवर्क
चन्दवक, जौनपुर। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पेसारा पर शनिवार के दिन डा. अनामिका राय ने मरीजों में आयु रक्षा किट वितरण अवसर पर मरीजों को जानकारी देते हुये कहा कि आयु रक्षा किट के उपयोग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। शरीर निरोगी रहता है जिससे शरीर में बीमारियों से लड़ने की क्षमता बनी रहती है। ऐसे में इसका दैनिक प्रयोग करना चाहिए। दौरान उपस्थित लोगों को चिकित्सालय के वेद प्रकाश ने जीवन में योग के उपयोग और उसे सही से करने के तरीकों के बारे में जानकारी दिया। वहीं डा. अनामिका राय का नवंबर 2020 से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर आने के बाद मरीजों में अस्पताल पर आने की रुचि ज्यादा दिखती नजर आई। उनके यहां पर आने से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग उन्हें दिखाने के लिए लाइन लगाए रहते हैं। इस अवसर पर महेंद्र, रामलाल, वेद प्रकाश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pJJer1
0 Comments