नया सबेरा नेटवर्क
आंखों से दिखे धुंधला या दृष्टि दोष हो तो तत्काल डाक्टर से लें सलाह
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा स्थाई सेवा परियोजना के अन्तर्गत लायन्स आई केयर स्क्रीनिंग सेन्टर कुमुद मदर एण्ड चाइल्ड नर्सिंग होम ताड़तला भवन में खोला गया जहां रविवार को छोड़कर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आंखों की निःशुल्क जांच की जायेगी। इस सेन्टर का आज निवर्तमान मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन डा क्षितिज शर्मा व सीतापुर आंख अस्पताल के चिकित्सक डा. अमित पाण्डेय ने फीता काटकर शुभारंभ किया। लोगों की आंखों की जांच किया गया। संस्थाध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि लोगों में नेत्र ज्योति की बढ़ती समस्या को देखते हुए यह लायन्स आई केयर स्क्रीनिंग सेन्टर शुरू किया गया है जिसमें लोगों की आंखों की निःशुल्क जांच किया जाएगा। डा. क्षितिज शर्मा ने धूल, धूएं के बढ़ते प्रदूषण के बीच आंखों की विशेष देखभाल पर जोर दिया। साथ ही कहा कि बढ़ते पर्यावरण दोष के चलते समय समय पर आंखों को धोते रहना चाहिए और आंखों में थोड़ा भी विकार महसूस होने पर चिकित्सक की सलाह लेना आवश्यक है। आंखों में कुछ गिर जाने की स्थिति में आंखों को मलना नहीं चाहिए। इससे आंखों की महीन नसों को नुकसान पहुंच सकता है। पानी से आंख को अच्छी तरह धो लें। डा. अमित पाण्डेय ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए आंखों की देखभाल बहुत ही जरूरी है। आंखों की बीमारी से बचने के लिए विटामिन ए तथा सी से भरपूर भोजन लेना चाहिए। ताजा व हरी सब्जियां आंखों को उर्जा प्रदान करती हैं। कम्प्यूटर पर काम करने के दौरान निरंतरता से बचें। उन्होंने आगे बताया कि यदि दृष्टि में अचानक या निरंतर परिवर्तन जैसे धुंधलापन, दोहरी दृष्टि, टनल विजन, अंधेरे धब्बे, प्रभामंडल या दृष्टि की मंदता आये तो किसी गंभीर नेत्र रोग या अन्य स्वास्थ्य समस्या के लक्षण हो सकते हैं तुरन्त चिकित्सक से सलाह लें। इस अवसर पर चार्टर सचिव अरूण त्रिपाठी, मण्डल डायबिटीज चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, डा. मदन मोहन वर्मा, रामकुमार साहू, लखन श्रीवास्तव, नीरज शाह आदि उपस्थित रहे।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3EIYVVq
0 Comments