नया सबेरा नेटवर्क
बीमारी से परेशान महिला ने उठाया कदम
जौनपुर। शहर के मोहल्ला कटघरा में बुधवार को 3 बच्चों की मां उम्र 40 वर्ष ने अपनी लंबी बीमारी से तंग होकर घर में रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला का मायका नगर के बड़ी मस्जिद के पास है। मृतका काफी दिनों से बीमार चल रही थी। जिसकी वजह से उसका दिमागी संतुलन भी ठीक नहीं बताया जा रहा था। मृतका का पति आज़ाद अंसारी राजगीर का काम करता है। उसका कहना है कि मंगलवार को पड़ोस में बारात जा रही थी। वह शाम को करीब सात बजे बारात चला गया। घर पर महिला अकेले थी। जिस वक्त महिला ने फंदे से लटककर अपनी जान दी उस वक्त घर में कोई नहीं था। सुबह जब आज़ाद अंसारी ने अंदर से दरवाज़ा बंद देखा तो आवाज लगाई पर कोई जवाब न मिलने पर खिड़की से झांका तो अंन्दर का दृष्य देखकर उसके होश उड़ गए। देखते ही देखते भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर सरायपोख्ता पुलिस चौकी इंचार्ज हमराहियों के साथ व महिला कांस्टेबल ने घर वालों व पड़ोस वालों की मदद से खिड़की की जाली को तोड़कर अंदर से दरवाज़ा खुलवाकर फंंदे से झूलती महिला के शव को उतरवाकर चौकी इंचार्ज ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dx8z1G
Tags
recent