नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय जरौना में सर्व शिक्षा अभियान के तहत नौनिहाल मासूम बच्चों को भोजन खिलाने के लिए शिक्षकों को बाजार से राशन खरीदना पड़ रहा है। जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि गांव के कोटेदार द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है। पूछने पर उसने बताया कि अभी तक एमडीएम राशन का उठान नहीं किया गया है। जिसके चलते राशन नहीं दिया जा सकता। वही बच्चों को भूखा पेट न रहना पड़े जिसके चलते शिक्षकों द्वारा बाजार से राशन खरीद कर बच्चों को विद्यालय में एमडीएम बनवाया जा रहा है। जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त हैं। इस संबंध में जरौना के ग्राम प्रधान पति आलोक कुमार (पप्पू) उपाध्याय ने बताया कि गांव के कोटेदार को राशन देने के लिए कहा जा रहा है लेकिन वह राशन क्यों नहीं दे रहा है यह समझ से परे है। जबकि गांव के कोटेदार ने बताया कि अभी तक राशन का उठान नहीं किया गया है। इस संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर मछलीशहर पंकज कुमार यादव ने बताया कि राशन की कोई कमी नहीं है। एमआई से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में खंडशिक्षाधिकारी मछलीशहर पंकज कुमार यादव ने बताया कि एमडीएम का राशन कोटेदारों के पास पर्याप्त मात्रा में भेजा गया है। राशन की कोई कमी नहीं है जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xMGbBK
Tags
recent