नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। श्री गणेश राय पीजी कॉलेज में विशेष प्रतिरक्षण अभियान के तहत प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार सिंह की पहल पर लायब्रोरी हाल में शिविर लगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के कर्मचारियों द्वारा 424 छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगाया गया। जिसमें 273 प्रथम डोज व 151 छात्र छात्राओं को द्वितीय डोज लगाई गई। छात्र छात्राओं की सुविधा व उनकी संख्या को देखते हुए दो टेबल लायब्रोरी हाल में लगाए गए थे। टीकाकरण को लेकर छात्र छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया। प्राचार्य डॉ. सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को सूचना के द्वारा निर्देशित किया था कि जिन छात्र छात्राओं का टीकाकरण नहीं हुआ है वे सभी लोग विशेष शिविर में टीका लगवा ले। टीकारण कार्यक्रम के दौरान सचिव डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, मुख्य अनुशास्ता डॉ. रमाशंकर सिंह, डॉ. हर्ष वर्धन सिंह, डॉ. सरिता सिंह, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ.सतीश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3masJmA
0 Comments