जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बयालसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 7 से 11 दिसम्बर तक आयोजित रोवर्स एवं रेंजर प्रवेश प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया। शिविर में रेंजर्स प्रभारी डा. प्रतिभा सिंह एवं रोवर्स प्रभारी अनिल कुमार ने ज्ञानचंद्र चौहान, अंबुज सिंह एवं रोहित विश्वकर्मा के साथ मिलकर शिविरार्थियों को प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डा. आनंद शंकर चौधरी ने श्रम का महत्व, समाज एवं महाविद्यालय परिवेश में स्वस्थ ऊर्जा का निर्माण करने का संदेश देते हुए शिविरार्थियो का ज्ञानवर्धन किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डा. विजय प्रताप सिंह ने अपने संदेश में अनुशासन, सहयोग एवं समायोजन का जीवन में महत्व को समझाया। वहीं वरिष्ठ प्राध्यापिका डा. अल्केश्वरी सिंह ने जीवन में सतत गतिशीलता एवं युवाओं को अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करना सिखाया। इस अवसर पर डा. बृजेश मिश्रा, डा. संजय नारायण सिंह, डा. जगत नारायण सिंह, डा. अंशुमान सिंह, डा. आशुतोष पाण्डेय, डा. अरविंद कुमार, प्रकाश चंद कसेरा, प्रमय सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rXEO2h
0 Comments