नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। मछलीशहर में बेहतर टीकाकरण कार्य के लिए पांच नये स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले गए है। जिनमे चार स्वास्थ्य केंद्रों पर उद्घाटन किया गया। क्षेत्र के बसेरवा, मेदपुर बनकट, मुजार, वि·ापालपुर, करौदा गाँव मे स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना की गयी है। जहां बसेरवा गांव को छोड़कर अन्य चारो जगह स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शनिवार के दिन उद्घाटन किया गया। इस स्वास्थ्य उपकेंद्र पर जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए एएनएम आशा मौजूद रहेंगी और समय समय पर टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। मुजार मे ग्राम प्रधान मकसूद अहमद खां ने उद्घाटन किया। इस मौके पर बलवन्त सिंह डीएमसी यूनिसेफ, भानुप्रताप सिह, बीएमसी यूनिसेफ, विजय पाल, रागिनी पुन्ज, एएनएम, आशा, संगिनी सहित आंगनवाड़ी मौजूद रहीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xXOQRV
0 Comments