नया सबेरा नेटवर्क
वाराणसी। विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर को भव्यता प्रदान किए जाने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने बाबा विश्वनाथ को जलाभिषेक कर उनका दर्शन किया। दर्शन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कृपाशंकर सिंह ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर को नई भव्यता तथा विशिष्ट पहचान देकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने साबित कर दिया कि वे भारत माता के सच्चे सपूत होने के साथ-साथ गंगा मैया के पुत्र हैं। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि 245 वर्ष पूर्व महाराष्ट्र की बहादुर बेटी तथा इंदौर की महारानी माता अहिल्याबाई होलकर द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद पहली बार भारत के प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ मंदिर को इतनी बड़ी भव्यता प्रदान की है। उन्होंने इस महान कार्य के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार मानते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ITbYGk
0 Comments