नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम-2013 के प्राविधानों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से जिलास्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी मनीष वर्मा द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिया गया कि सभी विभागों में आंतरिक परिवार कल्याण समिति की बैठक कर ली जाए। सभी विभागों में पीपीटी के माध्यम से कार्मिको को भी जागरूक किया जाए। कार्यालय में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मान मिले। कार्यस्थल पर लैगिक उत्पीड़न करने वाले के विरूद्व विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, सचिव रेडक्रास सोसाईटी मनोज वत्स, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, संजय उपाध्याय, जिला समन्वयक प्रतिभा सिंह, बबीता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oETvoN
0 Comments