नया सबेरा नेटवर्क
तेजी बाजार,जौनपुर। क्षेत्र के गांव बैरमा मे शुक्रवार की रात मे दो अजगर सत्यनाथ पटेल पुत्र रामदास के घर में धीरे धीरे चले जा रहे थे अचानक घर वालों ने देखा तो शरीर के रोंगटे खड़े हो गए और वे लोग शोर मचाने लगे। गांव के प्रधान व सभी लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और अजगर को देख खलबली मच गई। काफी लोग डरने लगे कि अब क्या होगा तभी प्रधान सत्य प्रकाश यादव ने पुलिस को फोन से सूचित किया। मौके पर पुलिस बल पहुंची और हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र मौर्य कांस्टेबल इमरान सिद्दीकी व होमगार्ड चालक सुशील यादव ने चारों तरफ से घेरा बना लिया और कांस्टेबल इमरान सिद्दीकी ने साहस का परिचय देते हुए अजगर को पकड़ कर एक बोरे में डाल दिया। पीआरवी ने दोनों अजगर जिसमें एक लगभग बीस किलो का था तो दूसरा लगभग चालीस किलो वजन का था जिसे बाबा धिरदास के निकट जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/334bBIN
0 Comments