नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के अनुक्रम में श्री काशी विश्वनाथ धाम उद्घाटन के दृष्टिगत बयालसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलालपुर में वाद-विवाद एवं श्लोक वाचन प्रतियोगिता आयोजित हुई। उक्त कार्यक्रम में वाद-विवाद एवं श्लोक वाचन प्रतियोगिता का संयोजन सफीउल्लाह अंसारी एवं डा. अंशुमान सिंह ने किया। प्रतियोगिताओं में लगभग 90 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन प्राचार्य डा. आनंद शंकर चौधरी एवं पूर्व प्राचार्य डा. अखिलेश चन्द्र सेठ ने किया। प्राचार्य ने पाश्चात्य संस्कृति का भारतीय समाज पर प्रभाव वाद-विवाद प्रतियोगिता के समापन संदेश में भारतीय परम्पराओं का आधुनिकीकरण एवं प्रौद्योगिकी के साथ भारतीय परम्पराओं के अन्तः संबंधों का वर्णन किया। निर्णायक मंडल की भूमिका में डा. बृजेश मिश्रा, डा. प्रतिभा सिंह, डा. आशुतोष पाण्डेय, प्रकाश चंद्र कसेरा, मनोज यादव आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा समापन सत्र के साथ की जाएगी।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oFbZpg
0 Comments