#JaunpurLive : जौनपुर का निवासी है 70 लाख की डकैती का आरोपी, गिरफ्तार



मुंबई में 70 लाख की डकैती  करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य सनी भारद्वाज को एसटीएफ वाराणसी यूनिट ने रविवार को छावनी क्षेत्र स्थित एक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। मुंबई पुलिस वाराणसी स्थित न्यायालय में ट्रांजिट रिमांड बनवाकर आरोपी को मुंबई साथ ले जाएगी। 
 महाराष्ट्र के मुलुंड में हुई डकैती के बाद से ही आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीमें लगी हुई थी। आरोपी की लोकेशन वाराणसी में मिलने के बाद एसटीएफ टीम को भी लगाया गया था। यूपी एसटीएफ वाराणसी इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के अनुसार दो फरवरी को मुलुंड के पांच रास्ता पीके रोड अंतर्गत इडेनवाला कॉपरेटिव सोसायटी में हुंडी का काम करने वालों के कार्यालय में घुसकर गिरोह ने 70 लाख की डकैती  की थी। 
 गिरोह के सदस्यों की लोकेशन वाराणसी सहित जौनपुर में मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने संपर्क साधा। इस पर एसटीएफ फील्ड यूनिट के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की टीम को सूचना मिली कि लूट कांड का आरोपी वाराणसी के छावनी क्षेत्र में है।
 सुबह घेराबंदी करते हुए आरोपी जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना अंतर्गत सतहरिया निवासी सनी भारद्वाज को गिरफ्तार किया। पूछताछ में एसटीएफ को सनी ने बताया कि वह लंबे समय से डोम्बेली ईस्ट कल्याण शिला रोड खिडकाली कल्याण थाणे मुंबई में रहता है।
 जौनपुर आना-जाना कम ही रहता है। मुंबई में परिवार के साथ रहने के दौरान वह मुबंई लोढ़ा स्थित वसुल्ला चौधरी के इंटीरियर की दुकान में काम करता था। वहीं पर जौनपुर के रहने वाले मोनू सिंह उर्फ विपिन से डेढ़ माह पूर्व संपर्क हुआ और आपस में अच्छी दोस्ती हो गई।
 कम समय में अधिक पैसा कमाने की चाहत में डकैती  की योजना बनाई। योजना के तहत मुंबई के ही रहने वाले निलेश मुर्वे और नितेश ने रेकी की थी। रेकी के दौरान ही दो फरवरी को अपराह्न नितेश के सफेद रंग की ईको कार से इडेनवाला कॉपरेटिव सोसायटी पांच रास्ता पीके रोड मुलुंड स्थित हुंडी का काम करने वालों के ऑफिस पर पहुंचे और 70 लाख रुपये डकैती  की घटना को अंजाम दिया। रास्ते में ही मोनू सिंह उर्फ विपिन ने सात लाख रुपये देकर कार से उतार दिया और वह पैसा लेकर मुंबई पुलिस से बचने के लिए वाराणसी आ गया। 
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534