#JaunpurLive : एएसपी ने अपराध नियंत्रण के लिए गश्त तेज करने के दिए निर्देश



 सुइथाकला। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ.संजय कुमार ने मंगलवार को सरपतहां थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इसदौरान उन्होंने विभिन्न मामलों की गहनता से जांच की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
थाना पर पहुंचे एएसपी सिटी ने समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने थाने के अभिलेखों का रखरखाव, कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, बैरक व थाना परिसर का निरीक्षण कर परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह से थाने के विभिन्न मामलों के विषय में जानकारी प्राप्त किए। एएसपी ने अपूर्ण अभिलेखों को शीघ्र पूर्ण करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में अपराध के ग्राफ को भी देखा। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नागेंद्र प्रसाद सिंह, सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी आरडी यादव, उपनिरीक्षक धुरेन्धर प्रसाद, कार्यालय प्रभारी, हेड कांस्टेबल तथा आरक्षीगण मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534