#JaunpurLive : ​ हौसला बुलंद बदमाशों ने युवक पर चाकू से किया हमला



जौनपुर । बक्शा थाना क्षेत्र के खुशहूपुर गांव निवासी युवक को अज्ञात बदमाशों ने रविवार की रात सड़क पर दौड़ाकर चाकुओं से दर्जनभर वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल को डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने परिजनों व पुलिस को सूचना देते हुए घायल को बक्शा नौपेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु घायल युवक को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। उक्त गांव निवासी 22 वर्षीय सुनील कुमार पाल पुत्र राजबहादुर रात्रि करीब 9 बजे रोज की तरह पैदल ही गांव के सरहदी गांव केवटली कला तक गया था। सुनील जब वापस आ रहा था तभी पीछे से पहुँचे दो अज्ञात युवकों ने सुनील पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर बुरी तरह घायल कर भाग जाने में सफल रहें। सड़क पर गिरकर तड़प रहें सुनील की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने उनके घर व पुलिस को सूचना देते हुए सीएचसी अस्पताल पहुँचे। अस्पताल पर इमरजेंसी चिकित्सक डॉक्टर अनुराग व डॉक्टर जनार्दन यादव व स्टाप ने आनन-फानन में प्राथमिक उपचार करतें हुए बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। घायल युवक के सिर, गर्दन, पेट, पीठ व पैर में करीब दर्जनभर स्थानों पर चाकू से वार कर बुरी तरह घायल किया गया है। मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक मनोज सिंह ने घायल युवक से पूछताछ की।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534