जौनपुर। जिले में मतदान के प्रति लोगों में उत्साह व आकर्षण बढ़े इसके लिए हर तरह के नए नए प्रयास किए जा रहे हैं। पहले पतंगबाजी, मेहंदी प्रतियोगिता के साथ साथ क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन विभाग इस चुनाव में जिले में 18 सखी बूथ (पिंक बूथ) बना रहे हैं जो पूरी तरह से गुलाबी रंग में सराबोर रहेगा। भवन से लेकर चुनाव ड्यूटी में लगायी गयी समस्त महिला मतदान कर्मी भी गुलाबी वेषभूषा में मौजूद रहेंगी। इन बूथों का नाम सखी बूथ (पिंक बूथ)रखा गया है। प्रत्येक विधानसभा में दो दो बूथ की स्थापना की जाएगी। प्रयास है कि वहां की हर चीज को प्रयास करके गुलाबी रंग में रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार बदलापुर विधानसभा में बूथ संख्या 146 श्रीकृष्ण जूनियर हाईस्कूल सरोखनपुर का कक्ष संख्या सखी बूथ रहेगा। इसी तरह से शाहगंज विधान सभा बालिका इंटर कालेज शाहगंज, जौनपुर विधान सभा में राष्ट्रीय बालिका इंटर कालेज मरदानपुर, मल्हनी विधानसभा में कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवापार लाइन बाजार जौनपुर, मुंगराबादशाहपुर विधान सभा प्राथमिक पाठशाल मुगरडीह मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर विधान सभा में बिहारी महिला महाविद्यालय मछलीशहर, मड़ियाहूं विधानसभा में प्राथमिक पाठशाला सरायकालीदास, जफराबाद विधान सभा में प्राथमिक पाठशाला गोपालगंज, केराकत विधान सभा में शिवमूर्ति बालिका इंटर कालेक केराकत में सखी बूथ बनाए जाएंगे। यहां महिला मतदान कार्मिक के साथ साथ केवल महिला पुलिस ही तैनात की जाएगी। दूसरे बूथों को चिन्हित किए जाने का काम किया जा रहा है।
“महिलाओं की मतदान में सहभागिता बढ़े इसलिए सखी बूथ की स्थापना की जा रही है। हर विधानसभा में दो दो बूथ बनाए जाने हैं। बूथ पर केवल महिला मतदानकर्मी ही मौजूद रहेंगी। ”
0 Comments