#JaunpurLive : रिटायर इस्पेक्टर के साथ हुई उचक्कागि​री



मड़ियाहूँ । स्थानीय कोतवाली के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम से ठगों ने कार्ड बदलकर अधेड़ की 40 हजार निकाल लिया। समय रहते खाताधारक के मोबाइल पर मैसेज से जानकारी होने पर खाताधारक ने एटीएम कार्ड बदलने की बैंक अधिकारी एवं गार्ड को सूचना दिया। मैसेज के आधार पर गार्ड ने पीएनबी एटीएम के केबिन से पैसा निकालते पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
कोतवाली क्षेत्र के लालचंद मिश्रा सी.आर.पी. एफ. का रिटायर स्पेक्टर निवासी भौरास बारीगाव बुधवार की शाम 4 बजे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में ₹3000 निकालने के लिए आए एटीएम से मशीन से पैसे निकाल रहे थे किसी कारण से पैसा नहीं निकला तभी पीछे लगा एक युवक तुरंत एटीएम मशीन से कार्ड को लेकर दूसरा कार्ड बदलकर लालचंद मिश्रा को देते हुए कहा कि अभी नेटवर्क खराब है थोड़ी देर में पैसा निकलेगा जिसके बाद वह खाता धारक का एटीएम लेकर चला गया 5 मिनट बाद 10,000 रूपये पीएनबी एटीएम से निकलने का मैसेज मोबाइल पर आया तो लालचंद ने अपने एटीएम को देखा तो वह बदल चुका था। भागकर बैंक अकाउंट और गार्ड को  सूचना दिया। एटीएम गार्ड सुरेश मैसेज देखकर तुरंत पीएनबी एटीएम के पास पहुंचा तब तक एटीएम ठग 40 हजार रूपए निकाल चुका था। जिसे एटीएम गार्ड और खाताधारक ने पैसा निकालते रंगे हाथ पकड़ लिया और सूचना मड़ियाहूँ कोतवाली पुलिस को दिया सूचना पर पहुंची मड़ियाहूँ कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कोतवाली लाई और तलाशी के दौरान उसकी जेब से 40000-00 चालीस हजार नगद एवं दो फर्जी एटीएम कार्ड बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी अपना नाम मनोज कुमार सिंह निवासी प्रतापगढ़ बताया कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि खाताधारक से तहरीर लेकर गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534