जफराबाद थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी के बगल में प्राइमरी पाठशाला पर आज चुनाव को लेकर एक सभा का आयोजन हुआ किया गया जिसमें एसपी सिटी ने बताया कि भारी मात्रा में पैरामिलिट्री और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और चुनाव में किसी भी प्रकार की बाधा डालने वालों की खैर नहीं होगी इसलिए आप लोगों को यह सब आकर बताया जा रहा है कि निडर होकर मतदान करें और अपने पास पड़ोस वालों का मतदान कराएं डरने की किसी भी प्रकार की कोई बात नहीं है 200 मीटर के दायरे में किसी भी पार्टी का कोई भी आदमी बैनर पोस्टर लेकर नहीं दिखाई देगा इस मौके पर संदीपा सेठ नगर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष उमाकांत गिरि ने कहा कि जो संवैधानिक धारा 107 /16 होती है उसमें जो लोग हैं उन्हीं लोगों का किया जाए अनावश्यक किसी शरीफ आदमी के खिलाफ न किया जाए इस पर डॉ संजय सिंह एसपी सिटी ने सबको आश्वस्त किया कि ऐसे ही घटनाएं नहीं होंगी इस मौके पर चौकी जाफराबाद के दीवान कमलेश कुमार सैनी ने सभी लोगों के लिए जलपान की उत्तम व्यवस्था की, जिस पर थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और एसपी सिटी ने कमलेश सैनी और राजेश सिंह की प्रशंसा की इस मौके पर जाफराबाद की तमाम गणमान्य नागरिक और सभासद उपस्थित रहे और सभी ने एसपी सिटी को आश्वस्त किया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से होगा