#JaunpurLive : जलजमाव हुआ तो होगी निलंबन की कार्रवाई : डीएम

  • मुंगराबादशाहपुर के जेई का 01 दिन का वेतन रोकने के निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिशासी अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित होने पर कार्यालय नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के जेई का 01 दिन  का वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कहीं भी जलजमाव की स्थिति आने न पाए। नगर पंचायत/नगर पालिका की नालियों का वृहद साफ-सफाई कार्य कराया जाए अन्यथा जलजमाव की स्थिति होने पर निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


  • कलेक्ट्रेट में बनेगा होगा कंट्रोल रूम
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन ग्राम पंचायतों में पूर्व में जलजमाव की स्थिति आई थी, उसको तत्काल सही करा लें। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय को निर्देश दिया कि जलजमाव के संबंध में कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए और उसके लिए एक अतिरिक्त उप जिलाधिकारी को नामित किया जाए, कंट्रोल रूम के नंबर का प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे जनपद में कहीं भी जलजमाव की स्थिति हो तो आम जनमानस अवगत करा सकें।

  • डिजिटल ट्रांजैक्शन में वृद्धि लाई जाए
अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि पीडब्ल्यूडी की सड़कों की वजह से कहीं भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके संबंध में तैयारी कर लिया जाए। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा की और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैंक से समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाये। उन्होंने कहा कि डिजिटल ट्रांजैक्शन में वृद्धि लाई जाए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कि क्यू आर कोड वितरण में शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, डीएफओ प्रवीण खरे, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534