Adsense

#JaunpurLive : फसलों की स्थिति का निर्धारण करने के लिये हो रहा सर्वे: डीएम



जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा ने गुरुवार को सदर तहसील के खोरवा गांव में एग्री स्टैक योजनान्तर्गत कराये जा रहे डिजिटल क्रोप सर्वे (ई-पड़लाल) का निरीक्षण किया जहां उन्होंने किसानों को बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण फसलों में होने वाले नुकसान से बचाने और किसानों तक सरकारी अनुदान, योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार डिजिटल क्रोप सर्वे (ई-पड़ताल) करा रही है। उद्देश्य यह है कि संबंधित डाटा की वास्तविकता का निर्धारण कर एक एकल सत्यापित स्रोत के रूप में ऐसे ईकोसिस्टम व डाटा वेस को विकसित किया जाएगा जिससे जरूरत पड़ने पर रियल टाईम में स्थितियों का आंकलन किया जा सके। इसी तरह उपयुक्त योजना तैयार की जा सके। इसके आधार पर विभागों द्वारा किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने, फसलों के मूल्य के निर्धारण में मदद समेत कई महत्वपूर्ण आंकड़ों की जानकारी मिल सकेगी। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, उप कृषि निदेशक हिमांशु पाण्डेय, उपजिलाधिकारी सदर आरडी पुण्डीर, जनपद मास्टर ट्रेनर उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चन्द्र यादव, तहसील मास्टर ट्रेनर नायब तहसीलदार विक्रम पासवान, सर्वेयर, सुपरवाइजर, वेरिफायर, एडीओ एजी. आशीष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments