#Jaunpur Live: एडी बेसिक व निपुण भारत सेल की टीम ने स्कूलों का किया निरीक्षण



प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर की व्यवस्था देख हुए प्रसन्न
सिकरारा, जौनपुर। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक (एडी बेसिक) सत्य प्रकाश त्रिपाठी निपुण भारत सेल की टीम के साथ मंगलवार को विभिन्न परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो स्कूलों पर चूल्हे पर मिडडेमील बनने पर नाराजगी जताई। बीआरसी पर एसएमसी व एआरपी की बैठककर कई अहम निर्देश भी दिया। 


एडी बेसिक सुबह साढ़े दस बजे निपुण भारत सेल के अश्वनी जी, विशाल कुमार उपाध्याय, जिला समन्वयक प्रशिक्षण डा.अखिलेश सिंह, एआरपी सुशील उपाध्याय, अनुपम श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह व शैलेष चतुर्वेदी टीम के साथ सबसे पहले कम्पोजिट विद्यालय इब्राहिमाबाद पहुंचे वहां क्लास रूम में जाकर बच्चों से निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों से सम्बंधित सवाल किया तो बच्चों ने बेबाकी से जबाब दिया। स्कूल में चूल्हे पर मिड डे मील बनने पर नाराजगी जताते हुए भविष्य में ध्यान रखने की नसीहत दी। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय हरिबल्लमपुर पहुंचे। वहां भी शिक्षण कार्य सन्तोजनक मिला लेकिन मिडडेमील चूल्हे पर बन रहा था बताया गया कि सिलेंडर चोरी हो गया। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।


 इसके बाद वे प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर पहुंचे। वहां क्लास रूम व डिस्कवरी लैब में जाकर बच्चों से सवाल किया। जिसका बच्चों ने बेबाकी से जबाव दिया। प्रधानाध्यापक अमित सिंह के कार्यो की सराहना करते हुए विजिटल पंजिका रजिस्टर पर लिखा कि बच्चो का अनुशासन, गुणवत्ता तथा जागरूकता सराहनीय है। 
इसके बाद बीआरसी पर बीईओ आनन्द प्रकाश सिंह के साथ एआरपी, एसआरपी की बैठक करके निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों के बाबत कई अहम निर्देश दिया। इस दौरान डॉ कमलेश यादव, अजय मौर्य, शैलेश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534