जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार में रविवार की देर रात जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली और रोडवेज बस की जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में ट्रैक्टर ट्राली पर सवार 7 मजदूरों में से 6 की मौत हो गई जबकि 1 मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
एक मजदूर की हालत गंभीर अस्पताल में चल रहा इलाज
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर लगभग 7 मजदूर अपने साइट से हंसी खुशी निकले थे लेकिन उन्हें क्या पता काल उनका रास्ते में ही इंतजार कर रहा है। प्रयागराज की तरफ से तेज रफ्तार रोडवेज ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सभी मजदूर दब गए। चीख पुकार की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इधर सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को भी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया, जिसमें से 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। फिलहाल सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां 5 मजदूरों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल 2 मजदूरों का इलाज शुरू किया गया। कुछ घंटे पश्चात इलाज के दौरान एक और मजदूर की मौत हो गई।
कुल मृत छह मजदूरों में 30 वर्षीय अतुल सरोज पुत्र रामशंकर निवासी बीरभानपुर थाना बक्सा, 45 वर्षीय राजेश सरोज पुत्र तेज बहादुर निवासी अलिशाहपुर थाना सिकरारा, 25 वर्षीय संग्राम विश्वकर्मा पुत्र राजेश निवासी अलिशाहपुर थाना सिकरारा, 30 वर्षीय गोविंदा बिंद पुत्र रामचंदर बिंद निवासी बटाऊवार थाना सिकरारा, 20 वर्षीय छाई मुसहर निवासी अलिशाहपुर थाना सिकरारा और 27 वर्षीय नीरज सरोज पुत्र पुन्नीलाल निवासी अलिशाहपुर थाना सिकरारा शामिल हैं। घायल मजदूर 31 वर्षीय पंकज सरोज पुत्र उजागीर 31 वर्षीय निवासी अलिशाहपुर थाना सिकरारा की भी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News