मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर लिया। मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। बताया जाता है कि मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में 21 वर्षीय विवाहिता अंजलि पत्नी सुदर्शन यादव ने अपने कमरे में लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जब परिजन सुबह सोकर उठे तो मृतका के कमरे से बाहर न आने पर दरवाजा पीटना शुरू किया। दरवाजा न खुलने पर वहां आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो अंजलि फांसी पर लटकी हुई थी। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेजते हुए जांच पड़ताल में जुटी है।
मृतका के दादा बुधीराम निवासी बाकराबाद थाना मछलीशहर ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनकी पौत्री अंजलि पुत्री अशोक की शादी 2022 में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासी सुदर्शन यादव पुत्र केशव प्रसाद के साथ हुई थी। आरोप है कि अंजलि की ननद उजाला व वंदना तथा सास द्वारा आए दिन दहेज में 3 लाख व मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी, न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। विवाहिता द्वारा अपने कमरे में लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा लिया। मायके वालों ने बताया कि उनकी लड़की मृतका द्वारा रात 2 बजे फोन कर बताया गया कि अब उनसे उनकी मुलाकात नहीं होगी। मृतका का पति रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहता है। मृतका के पास तीन वर्ष की एक बच्ची है।
0 Comments