#JaunpurLive : दूधमुंहे बच्चे को दादा ने उठा के पटका


 
न्याय के लिये दर-दर भटक रही मां, नहीं हो रही सुनवाई
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विशेषरपुर गांव में शराबी ससुर ने अपने ही दूधमुंहे पोते को शराब के नशे में उठाकर पटक दिया। बच्चे को घायल होते देखकर मां ने उपचार करवाते हुये ससुर एवं देवर के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की परन्तु कोई कार्यवाही न होने से मां थाने का चक्कर काट रही है।
 स्थानीय थाना क्षेत्र के विशेषरपुर गांव निवासी बीना देवी पत्नी राज बहादुर गौतम ने बताया कि हमारे पति प्रदेश रहते हैं। मैं वर्षों से अलग रहती हूं और अपने बच्चों का पालन—पोषण करती हूं। वहीं हमारे ससुर जिया लाल एवं देवर हिमांशु आये दिन मुझे परेशान करते हैं। बीना के अनुसार उसके ससुर आये दिन शराब पीकर गालियां देते हैं और बच्चों को मारते हैं। हद तब तो हो गयी जब ससुर ने शराब के नशे में धुत होकर मेरे दूधमुंहे बच्चे को उठाकर जमीन पर पटक दिये जिससे वह घायल हो गया। पीड़िता के अनुसार उसने अपने ससुर एवं देवर के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत किया परन्तु समाचार लिखे तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ऐसे में पीड़िता एक सप्ताह से थाने का चक्कर काट रही है। इस घटना को लेकर लोगों का कहना है कि जहां प्रदेश के मुखिया महिलाओं के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहते हैं कि महिलाओं के ऊपर किसी प्रकार का कोई अत्याचार नहीं होना चाहिए, वहीं खाकी वर्दी वाले न्याय के लिये महिला को थाने व चौकी का चक्कर लगाने पर मजबूर कर रहे हैं।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534