खुटहन जौनपुर। पनौली गांव में दहेज में कार और नकदी की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने व मारपीट कर घर से भगाकर चोरी छिपे दूसरी शादी कर लेने के आरोप में पुलिस महानिदेशक वाराणसी के आदेश पर स्थानीय थाने में पति सास ससुर देवर और फुफुआ सास के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।
गांव निवासी मुकेश पुत्र रमाशंकर का विवाह 2 वर्ष पूर्व खेतासराय थाना क्षेत्र के पाराकमाल गांव निवासी सुरेश की पुत्री प्रीति देवी से हुआ है। प्रीति ने पुलिस महानिदेशक वाराणसी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसके पिता ने शादी में अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालीजन उसे दहेज में कार और 2 लाख नकदी की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। जब मायके वाले भारी भरकम दहेज नहीं दे पाए तो उसे मारपीट कर घर से भगा दिया गया। शादी हुए 4 माह भी नहीं बीते थे कि वह अपने पिता के घर वापस आ गई। यह भी आरोप है कि इस बीच मौका पाकर पति मुकेश ने चोरी छिपे दूसरी शादी भी कर लिया। जिसके साथ वह घर पर रह रहा है। विवाहिता के आरोप पर पुलिस ने पति मुकेश, सास शोभावती, ससुर रमाशंकर, देवर राकेश कुमार और फुफुआ सास शारदा देवी के खिलाफ दहेज प्रतिषेध, क्रूरता और पत्नी के रहते दूसरा विवाह सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।
0 Comments