Adsense

#JaunpurLive : स्वायत्त शासन कर्मचारी के पदाधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन



जौनपुर। स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन शाखा नगर पालिका परिषद जौनपुर के पदाधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी पवन कुमार को ज्ञापन सौंपा। पत्रक के अनुसार जौनपुर नगर पालिका परिषद की स्वायत्त कर्मचारी संगठन शाखा जौनपुर ने कर्मचारियों की समस्याओं और समय—समय पर बढ़ते महंगाई भत्ते, एरियर का भुगतान फरवरी पेड मार्च 2024 तक में करने और कर्मचारियों के देय एसीपी का लाभ एवं एरियर का भुगतान करने, आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों के मासिक वेतन से काटी गई ईपीएफ की धनराशि जो पूरी काटने के बावजूद भी पूरा जमा नहीं की गयी है, की जांच कराने व जमा धनराशि का पूर्णतः हिसाब देने और कर्मचारियों से सम्बन्धित माँगों पर विचार किया जाय। साथ ही पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से निवेदन किया कि आगामी होली व ईद के पहले समस्त मांगों को पूरा किया जाय। समस्त कर्मचारियों को एरियर का भुगतान कर दिया जाय जिससे कर्मचारीगण होली व ईद का त्यौहार अपने परिवार में मना सकें। इस अवसर पर संरक्षक विनोद सिंह, अध्यक्ष कमरुद्दीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल यादव, महामंत्री लखन, तुफैल अहमद, संजय पाठक, संजीव उपाध्याय, संजीव यादव, दिलशाद, रिजवान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments