Adsense

#JaunpurLive : अफसर के घर चोरों का धावा, लाखों का सामान व नकदी लेकर हुए फरार

 

बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय थानांतर्गत आने वाले गांव दुगौली खुर्द में चोरों ने अफसरों के घर को भी नहीं बक्शा। गांव निवासी श्रीनारायण तिवारी के बड़े पुत्र विनय तिवारी प्रथम बेतार वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में कमांडेंट पद पर दिल्ली में कार्यरत हैं। छोटे पुत्र मनोज तिवारी चीफ ट्रेजरी आफिसर के पद पर झांसी में कार्यरत हैं। वह सपत्नीक गांव के पैतृक घर पर रहते हैं। कुछ समय से वह पत्नी के साथ बड़े पुत्र विनय के पास दिल्ली गये थे। इधर घर पर कोई नहीं था। 


मौके का लाभ उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। उनको पड़ोसी ने फोन पर सूचित किया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है जिस पर वह तत्काल दिल्ली से बड़े बेटे विनय के साथ घर वापस आये। उन्होंने बदलापुर थाने पर लिखित सूचना कि उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखी आलमारियों और सूटकेश के ताले तोड़कर 2 लाख 55 हजार नकदी, 3 लाख के जेवरात, 50 हजार के चांदी के बर्तन, 80 हजार के सूट, साड़ियां सहित 50 हजार के इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान, 6 डीवीआर चोरी हुआ है। इस पर बदलापुर थाने से आयी पुलिस ने उनके घर का मौका मुआयना किया जो प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।

Post a Comment

0 Comments