एक ही मोहल्ले के दो युवक की सड़क हादसे में हो गयी है मौत
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर के पोस्ट ऑफिस वार्ड निवासी दो युवकों की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद सूबे के राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ढाढस बंधाने उनके आवास पहुँचे। मंत्री को देख परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे जिससे सभी की आंखें नम हो गईं। हादसा कर फ़रार होने वाले वाहन मय ड्राइवर को पुलिस से गिरफतार कराने का उन्होंने भरोसा दिलाया।
मंत्री श्री यादव पहले मृतक सनोज यादव के बाद दिलीप के आवास पहुँचे। दोनों परिवार की स्तिथि की जानकारी ली। स्वजनों के करुण क्रंदन से मंत्री भावुक हो उठे। उन्होंने आचार संहिता के बाद हर संम्भव मदद का आश्वासन दिया है। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवकों की पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। सनोज के एक पुत्र जबकि दिलीप के चार बच्चे है । दोनों परिवार की गाड़ी को आगे बढ़ा रहे थे।
विदित हो कि सोमवार की तेज़ रफ़्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने गुरैनी में उन्हें रौंद दिया था। वे होली मिलन कर घर वापस लौट रहे थे। मंत्री के साथ प्रतिनिधि अजय सिंह, मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, डॉ गजेंद्र पांडेय, हरेंद्र यादव, राजू बिन्द, मनीष गुप्ता, इंद्रजीत यादव, शशि प्रकाश मिश्र, सोनू बिंद समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News