#JaunpurLive : भाजपा और कृपाशंकर सिंह पर जमकर बरसे अशोक सिंह



कहा - मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है
जौनपुर। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि मुझे गिरफ्तार करने का प्लान पहले से ही था। जब बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान में हमारा कार्यक्रम चल रहा था तो उस दौरान दो तीन पुलिसकर्मी मौजूद थे लेकिन जैसे ही मैं भाषण देने लगा कि तो दो तीन गाड़ी पुलिस की आ गई और हमें गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई से कृपाशंकर सिंह भी चुनाव लड़ने के लिए आए हैं। भाजपा ने उन्हें ऊपर से चुनावी मैदान में उतार दिया है यहां पर कई ठाकुर समाज के लोग कतार में थे उन्हें मौका नहीं मिला वे आक्रोशित हैं। अब मैं भी ठाकुर समाज से हूं तो उन्हें लगता है कि मैं उनका वोट काट दूंगा इसीलिए मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है। मैं यह दावा करता हूं कि मैं यहां पर उनका वोट काटने नहीं बल्कि उन्हें हराने आया हूं। वे हार जाएंगे और मैं जीतूंगा। वह नगर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि वह जौनपुर लोकसभा से अपनी पार्टी के प्रत्याशी हैं। उन्होंने कृपाशंकर सिंह और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे साथ जो कुछ हो रहा है यह भाजपा और कृपाशंकर सिंह के कहने पर हो रहा है। जिस तरह से धनंजय सिंह के मामले में गवाह मुकर जाने के बाद किया गया उसी तरह से मेरे साथ भी किया जा रहा है। मैं निर्वाचन आयोग को पत्र लिखूंगा कि हमें प्रताड़ित न किया जाए क्योंकि भाजपा की राजनीति बहुत गंदी है। निर्वाचन आयोग कहता है कि हम निष्पक्ष चुनाव करा रहे हैं, ये कैसा निष्पक्ष चुनाव है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, हमें लड़ने नहीं दिया जा रहा है। मैं जनता को बताना चाहता हूं कि हम गांव गांव जाएंगे और प्रचार करेंगे और डटकर लड़ेंगे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534