धार्मिक स्थल पर खाल फेंकने वाले अराजक तत्वों की तलाश में जुटी पुलिस
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अरंद में शनिवार की सुबह एक धार्मिक स्थल पर अराजक तत्वों द्वारा जानवर की खाल फेंककर माहौल खराब करने की कोशिश की। पुलिस की सक्रियता और स्थानीय लोगों की सूझबूझ के चलते दोनों वर्गों में आपसी सौहार्द बिगड़ने से बच गया।
मालूम हो कि उक्त गांव स्थित धार्मिक स्थल शिव मंदिर समीप अराजक तत्वों ने जानवर के अवशेष फेंक कर दो वर्गों के बीच विवाद कराने की साजिश रची। सुबह दर्शन के लिए जब कुछ लोग पहुंचे तो नज़ारा देखकर दंग रह गये जिसकी सूचना पूरे गांव में फैल गई। भारी संख्या में लोग पूजा स्थलों पर इकट्ठा हो गए। इस संबंध में मंदिर के पुजारी ने बताया कि धार्मिक स्थल के समीप जानवर का अवशेष देखकर दंग रह गये जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस विभाग को दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर धार्मिक स्थलों की सफाई करवाते हुए ग्रामीणों को बहुत जल्द अराजक तत्वों को गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया। साथ ही बताया कि माहौल को खराब करने की कोशिश करने वाले बहुत जल्द पुलिस की हिरासत में होंगे। पुलिस बल अराजक तत्वों की पहचान करने में जुटी हुई है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News