खेतासराय, जौनपुर। अलविदा कहना कभी आसान नहीं होता है। यह मिश्रित भावनाओं से भरा एक खट्टा-मीठा क्षण होता है। खासकर जब हमें अपने किसी प्रिय व्यक्ति को विदाई देनी होती है। चाहे वह सहकर्मी हो, बॉस हो, शिक्षक हो, वरिष्ठ हो, मित्र हो या कोई प्रियजन हो, विदाई हमारे जीवन के एक खूबसूरत अध्याय के अंत का प्रतीक है। भावनाओं का एक अतिरिक्त स्पर्श जोड़ने और अलविदा को और अधिक यादगार बनाने के लिए। यह लाइन सटीक क्षेत्र के सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली के प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय के ऊपर बैठती है।
शनिवार की दोपहर उनके 28 वर्षों के कार्यकाल के पाश्चत अवकाश प्राप्त हो गए जिसके लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय प्रबंध ने किया। विदाई समारोह में सभी की आँखे नम हो गईं। कार्यक्रम की शुरुआत आएं हुए अतिथियों द्वारा प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय को माला पहनाकर व गिफ्ट, बुकें भेंट करके विदाई किया गया। इस दौरान हर किसी की आँखें नम हो गयीं। छात्र-छात्रों द्वारा उनके व्यक्तित्व और कृत्यों पर गीत, कविता, ग़ज़ल के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री उपाध्याय ने कहा कि विद्यालय ने जो मान-सम्मान दिलाया है, वह मेरे अविस्मरणीय है। मेरे कार्यकाल के दौरान लोगों द्वारा जो सम्मान और स्नेह मिला, वह मेरे लिए अमूल्य धन है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में जो भी जिम्मेदारी मिले जिसे बखूबी ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करना चाहिए। यह विद्यालय जनपद ही नहीं, बल्कि प्रदेश में बड़ा नाम कमाया है। इस विद्यालय के नर्सरी में तैयार हुए बच्चे देश-दुनिया में नाम कमा रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में विद्यालय ऊंचाइयों के बुलंदियों तक पहुँचेगा। इस दौरान प्रबंधक डॉ. उमादत्त मिश्र ने कहा कि अनिल जी के नेतृत्व में विद्यालय एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इनके द्वारा कॉलेज के प्रति समर्पित और बच्चेओं के प्रति स्नेह सराहनीय रहा। शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग मुकाम हासिल किया है।
इस अवसर पर समाजसेविका अंजू सिंह, संतोष सिंह, सुभाष सिंह, जंग बहादुर, सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, पूर्व प्रवक्ता उमाशंकर मिश्र, आर.सी. विश्वकर्मा, दिनेश गुप्ता, एनसीसी ऑफिसर राजेश यादव, एमसीसी ऑफिसर विनोद मिश्रा, प्राचार्य विनय सिंह, अनिल सिंह, प्रवक्ता रेखा यादव, प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, विभा पाण्डेय, जगदम्बा प्रसाद पांडेय, गजेंद्र पाण्डेय, खुर्शीद अनवर खान समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सलमान ने किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News