गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम डा. रमाकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं डॉ अनुपम सिंह अधिशासी अधिकारी के आतिथ्य में हुआ। दोनों अतिथियों ने मां शारदा के चरणों में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसके बाद भैया—बहनों को पुरस्कृत किया। विद्यालय में एलकेजी में भैया प्रशांत यादव, यूकेजी में भैया ओम सेठ, फर्स्ट में भैया शिवाय मिश्रा, अरुण में भैया विराट यादव, उदय में भैया अंकुश पटेल, प्रथम में बहन माहि, द्वितीय में भैया शाश्वत गुप्ता, तृतीय में बहन श्रद्धा चौरसिया, वंशिका बेनवंशी, चतुर्थ में बहन सौम्या यादव, भैया आदित्य मौर्य, पंचम में जान्हवी मौर्य, बहन आरोही साहू, षष्ठ में भैया आदित्य यादव, सप्तम में बहन काव्या विश्वकर्मा एवं भैया अनंत जायसवाल, अष्टम में बहन अंशिका जायसवाल, नवम में भैया वरुण गौतम और एकादश में खुशी अस्थाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जी ने अतिथियों का परिचय कराया तो प्रबंधक उमेश सिंह एवं अजीत जी ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय में कुल 982 भैया—बहन परीक्षा में बैठे थे जिसमें सभी उत्तीर्ण घोषित किये गये। इस अवसर पर तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News