पत्रकारिता के बाद अब अधिवक्ता के रूप में लोगों की करेंगे मदद
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सन्दहां गांव निवासी सत्यदेव तिवारी के पुत्र अमित तिवारी ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की ओर आयोजित ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया जिस पर परिवार व मित्रों ने खुशी जाहिर की। इस बाबत अमित ने बताया कि हम सिविल कोर्ट जौनपुर में प्रैक्टिस के साथ ही पीसीएस जे की तैयारी कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम कानूनी सहायता और जागरूकता प्रत्येक नागरिक तक पहुचाएं जिससे निर्दोष को न्याय मिल सके। बता दें कि उनके पिता सत्यदेव कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय मानीकलां में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं। अमित 2016 से ही समाज में कार्य कर रहे हैं जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के समस्याओं को दिखाते हुये उस पर कार्य करवाने में चर्चित रहे हैं। वहीं कोरोना काल में वीडीओ कान्फ्रेंसिंग के जरिए जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी लेकर अधिकारियों को जानकारी देते थे जिससे सरकार की योजना और सुविधा जनमानस तक आसानी से पहुंच पा रहा था। बता दें कि अमित जनपद में पत्रकारिता भी निःस्वार्थ भाव से किये हैं। अब एक अधिवक्ता के रूप में लोगों की मददगार साबित होंगे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News