केराकत/चन्दौली। जनपद के नियमताबाद क्षेत्र के सरेन में स्थित फार्मों सिटी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के गौशाला पर केराकत कल्याण एफपीओ व प्रगतिशील डोभी एफपीओ का भ्रमण कार्यक्रम हुआ। नाबार्ड व नेशनल एग्रो फाउंडेशन द्वारा संचालित केराकत कल्याण एफपीओ व प्रगतिशील डोभी एफपीओ के दर्जनों किसानों ने भाग लिया। फार्मों सिटी एफपीसीएल के गौशाला पर पहुंचकर वहां पर किस प्रकार गायों का पालन होता है, इसकी विस्तृत जानकारी ली। साथ ही फार्मों सिटी एफपीसीएल में बनाए गए गोबर गैस के बड़े प्लांट की भी किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि उक्त गोबर गैस प्लांट से आस—पास के 125 घरों में खाना बनाने की गैस सप्लाई की जाती है जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलती है। उक्त जानकारी गौशाला के संचालक चंद्र प्रकाश सिंह ने दी। भ्रमण कार्यक्रम में उपस्थित जनों में केराकत कल्याण एफपीसीएल व प्रगतिशील डोभी एफपीसीएल के बोर्ड का डायरेक्टरों सहित दर्जनों किसान उपस्थिति थे। नेशनल एग्रो फाउंडेशन के अधिकारी नितेश यादव व शेखरमणि तिवारी की देख—रेख में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
0 Comments