गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय बाजार में एकल विधालय अभियान (भारत लोक शिक्षा परिषद) द्वारा आचार्य कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जहां धर्मापुर संच के दर्जनों कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों ने दर्जनों कार्यकर्ताओं को साड़ी भेंट किया। इस दौरान अरविन्द पटेल, वेद प्रकाश सिंह सहित कार्यक्रम में आये अतिथियों ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि कोई कार्य छोटा—बड़ा नहीं होता। संगठन में सभी लोग बराबर होते हैं। संगठन को आगे ले जाने के लिए हम सभी लोगों को ईमानदारी से कार्य करने की जरूरत है, ताकि संगठन और मजबूत हो सके| यह एक सामाजिक कार्य होने के नाते हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपना बहुमूल्य समय निकालकर सहयोग करें, ताकि आने वाले समय में एकल विद्यालय अभियान और सशक्त हो सके। इस दौरान अंचल अभियान प्रमुख अवधेश प्रजापति, सोती लाल, मिन्ता देवी, अनीता देवी, कमलेश कुमारी, बबीता सिंह, नीलम देवी, किशानु देवी, माना देवी, पूनम पाल, सुनीता देवी सहित तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे|
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News