जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत कचगांव की अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक ने आगामी 1 से 30 अप्रैल तक होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारी को लेकर अपने कार्यालय परिसर में नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ बैठक किया। इस मौके पर ईओ आस्था पाठक ने सफाई सुपरवाइजरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण अभियान है। इसकी मॉनिटरिंग और देख—रेख उच्च स्तर से की जाएगी। ऐसी स्थिति में इस अभियान में प्रत्येक वार्डों में बेहतर ढंग से साफ-सफाई व दवाओं का छिड़काव एवं फागिंग होगा। सभी कर्मचारी अपने वार्डों में बेहतर ढंग से साफ-सफाई करेंगे। बैठक में किशन सिंह, दिवाकर उपाध्याय, नितेश सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, उपेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News