जौनपुर। अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार की सबसे छोटी सदस्य और माडलिग एवं एक्टिंग की दुनिया में तहलका मचाने वाली अतुलिका सिंह ने एक बार फिर से मानवता की मिशाल पेश किया जिसने अपना जन्मदिन लख्मीपुर बस्ती में गरीब एवं असहाय बच्चों के बीच में कपड़े, बैग सहित जरूरत के सामानों का वितरण करके मनाया। बता दें कि अतुलिका विगत कई वर्षों से अपना जन्मदिन असहाय एवं निर्धन या विशेष बच्चों के बीच में मनाती है। वहीं उर्वशी सिंह ने कहा कि अपने लिए तो हर कोई जीता है लेकिन कभी दूसरों सहित ऐसे असहाय लोगों के साथ कोई खुशियां मनाइये तो खुशी दुगुनी हो जाती है। अतुलिका हमारे घर के लिए एक वरदान के स्वरूप में आयी है। समय—समय पर नेक कार्य करती रहती है जिसमें उनका पूरा परिवार भी साथ रहता है। इस अवसर पर नागेंद्रनाथ सिंह, राधिका सिंह, कंचन सिंह, दीक्षा सिंह, मनीष सिंह, वीरेंद्र सिंह, चन्द्रशेखर राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News