Adsense

#JaunpurLive : कण्ट्रोल रूम स्थापित: डीएम

जौनपुर। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी/नोडल अधिकारी (निर्वाचन व्यय) के पत्र के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग द्वारा एक कण्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है। उसका टोल फ्री नम्बर 1800-180-7540 तथा व्हाटसएप नम्बर 6388736373 है। उक्त नम्बरों पर निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुक्त नकदी एवं काले धन सम्बन्धी शिकायत की जा सकती है। उक्त के अतिरिक्त फैक्स नम्बर 0522-2233306 पर भी शिकायत और सूचना दी जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments