जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वर्तमान निर्वाचन नामावली में नाम के सत्यापन के संबंध में हुई। बैठक में इडीएम प्रतीक उपाध्याय द्वारा भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन अवधि के दौरान नाम निर्देशन दायर करने और अनुमति प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों की प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में काम कर रहे सुविधा कैंडिडेट एप के संदर्भ में जानकारी तथा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इसमें अभ्यर्थी अपने नाम निर्देशन की स्थिति देख सकते हैं तथा इसके माध्यम से राजनीतिक अभियान के लिए वाहन, रैली, प्रचार आदि के संदर्भ में 48 घंटे पहले अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा एनओसी के भी लिए आवेदन कर सकते हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयबर चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, इडीएम प्रतीक उपाध्याय, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण सहित अन्य उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News