केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा, नरहन, सरायबीरू बाजार में पैदल गश्त किया गया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को भयमुक्त, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए एसडीएम केराकत सुनील कुमार भारती व क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा केराकत के द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र केराकत में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान बाजार व कस्बा में आये सभी लोगों को लोक सभा चुनाव में भयमुक्त होकर आप लोग अपना मतदान करें। यदि किसी भी तरह की कोई समस्या आप लोगों को होती हैं तो स्थानीय पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचना दे, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच आपके समस्या का निस्तारण कर सके। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, अपराध निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक सच्चीदानंद, हेड कांस्टेबल रबी सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र पाल, रतन लाल गिरी के साथ तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News