#JaunpurLive : सोशल मीडिया पर पीएम—सीएम पर अभद्र रील पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

 

 
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। जानकारी के मुताबिक ट्विटर के माध्यम से जिले की सोशल मीडिया सेल को शिकायत मिली कि इंस्ट्राग्राम पर एक यूजर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर गलत तरीके से रील बनाकर पोस्ट किया है। सूचना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने कार्रवाई के निर्देश दिए। साइबर क्राइम थाने के जरिए पड़ताल की गई तो इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने वाले शख्स के आईडी की जानकारी मिली जो शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का निवासी निकला। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन बरामद किया। कोतवाली के प्रभारी तारकेश्वर राय ने पुलिस टीम भेजकर अर्गूपुर कलां निवासी आरोपी गौरव यादव पुत्र राम अशीष यादव को गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534