Adsense

#JaunpurLive : जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 14 लोगों को किया गया गिरफ्तार



जौनपुर। जिले के सरपतहां, केराकत, सिंगरामऊ, सिकरारा और गौराबादशाहपुर थानों की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दर्जन भर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 


बताते हैं कि सरपतहां थाने की पुलिस ने अभियुक्त याकिब खान पुत्र जुल्फकार खान निवासी ग्राम लालापुर थाना सरपतहां सम्बन्धित मु0अ0सं0- 82/2024 धारा- 323/324/504/506 भादवि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


केराकत पुलिस ने सोहनी नहर पुलिया के पास से अभियुक्त सन्नी सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी बदलापुर थाना जलालपुर को 6 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक 1100 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। थाना केराकत पर मु0अ0सं0 120/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया गया। 


सिंगरामऊ पुलिस ने एक अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 देशी तमंचा 32 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शुभम तिवारी पुत्र स्व. देवनारायण तिवारी ग्राम ऊनुरखा(भुसौला) थाना अखन्डनगर जनपद सुल्तानपुर बताया। बघाडी कला नदी पुल के पास से 1 देशी तमंचा 32 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।


थाना सिकरारा पुलिस ने दो पक्षों में मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मृत्यु मामले में महज 18 घण्टे के अन्दर मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि ग्राम भूवाकला चौबान में दो पक्षों के मध्य हुई मारपीट में पीड़ित पक्ष की मजरुबा श्रीमती तारा देवी पत्नी देवी प्रसाद निवासी ग्राम भूवाकला थाना सिकरारा जनपद को आई गम्भीर चोट का इलाज के दौरान 5 अप्रैल को मौत हो गई। मुखबिर की सूचना पर बरिया की पाही मोड़ वहद ग्राम विसांवा से मुख्य अभियुक्त राजनाथ चतुर्वेदी पुत्र स्व. शिवमूर्ती चौबे निवासी ग्राम भूवाकला चौबान थाना सिकरारा को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर एक ताला सीकड़ी में लगा हुआ बरामद हुआ। 


थाना सिकरारा पुलिस ने 1 एनबीडब्लू वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि न्यायालय अपर प्रधान न्यायधीश, परिवार न्यायालय, प्रथम जौनपुर के द्वारा मुकदमा सं0- 85/17 बिन्दु बनाम सुरेश अन्तर्गत धारा 128 सीआरपीसी थाना मड़ियाहूं में निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र विरुद्ध सुरेश गौतम पुत्र दिलीप गौतम निवासी ग्राम सिऊरा थाना सिकरारा को घर से गिरफ्तार कर लिया।


गौराबादशाहपुर थाना पुलिस ने शांति भंग को दृष्टिगत रखते हुए 9 अभियुक्तों को धारा 151, 107, 116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सलोनी महिमापुर में गेहूं कटाई व हसिया मांगने के विवाद को लेकर प्रथम पक्ष के सुरेन्द्र वनवासी पुत्र निर्मल बनवासी, रामकेश वनवासी पुत्र स्व. शकुन्तला वनवासी व द्वितीय पक्ष के मुन्ना वनवासी पुत्र स्व. शंभू निवासीगण सलोनीमहिमापुर थाना गौराबादशाहपुर तथा ग्राम आरा में कुडा करकट की बात को लेकर प्रथम पक्ष के रियाज पुत्र हरिश्चन्द्र, अमन राजभर पुत्र चन्द्रशेखर राजभर, मोनू राजभर राजेन्द्र राजभर व द्वितीय पक्ष के रिक्की राजभर पुत्र जगदीश राजभर, सब्बर अली पुत्र मखन्चू, आसिफ अली पुत्र सब्बर निवासीगण ग्राम आरा थाना गौराबादशाहपुर आपस में आमादा फौजदारी हो रहे थे। कभी भी शांति व्यवस्था को भंग कर सकते हैं। शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए उभय पक्ष को लोगों को 6 अप्रैल को गिरफ्तार कर उभय पक्ष की अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में चालानी रिपोर्ट तैयार कर उपजिलाधिकारी सदर जौनपुर प्रेषित कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments