नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों एवं प्रगतिशील किसानों ने बुधवार को कृषि वैज्ञानिक डॉ. अनिल यादव व उनकी धर्मपत्नी प्रतिभा यादव को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, बुकें, रामचरितमानस, शाल देन के साथ माल्यार्पण करके विदाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं केंद्र अध्यक्ष डॉ. सुरेश कन्नौजिया ने कहा कि सेवा के दौरान उसकी सबसे बड़ी पहचान समयबद्धता है। ऐसे में डॉ. अनिल बिरले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन चलने का नाम है। अपने भावुक संबोधन के दौरान डॉ. अनिल ने कृषि वैज्ञानिकों केंद्र कर्मचारियों एवं किसानों के प्रति आभार जताया। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह राना, श्रीपति उपाध्याय, देवराज पाण्डेय, डॉ. शिवजीत यादव, डॉ. रमेश यादव आत्मा, इं. अमिताभ कर, अमहित के वैज्ञानिक डॉ. आरपी सिंह, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. अश्वनी सिंह, डॉ. संदीप सिंह, अमित सिंह, रामजीत मौर्या, दुर्गा मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे जिन्होंने सेवानिवृत्त साथी को माल्यार्पण करके उनके साथ बिताये पल को याद किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News