Adsense

Jaunpur Live: पेट भर नहीं मिल पा रहा गायों को चारा



शिकायत के बाद भी नहीं हुआ निस्तारण
प्रधान ने सचिव पर लगाया कमीशन लेने का आरोप
 सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के धर्मापुर ब्लॉक के इमलो पाण्डेयपट्टी गांव में बना गौशाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नज़र आ रहा है। शनिवार को जब गौ रक्षा प्रमुख पवन पांडेय गौशाला का हाल जानने के लिए गौशाला पहुंचे तो इसका खुलासा हुआ कि पैसे के अभाव के कारण गायों को पेट भर चारा नहीं मिल पा रहा है। ग्राम प्रधान दशरथ बिंद ने सचिव अरविंद यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि गौशाला के चारा का भुगतान दिसंबर महीने का हुआ है। जनवरी से कोई भुगतान नहीं हुआ। गायों को हम चारा नहीं दे पा रहे है। सचिव द्वारा दूसरे के फर्म पर भुगतान करके कमीशन ले लिया जाता है। सचिव ने सारा चारा का पैसा निकाल कर अपना ट्रांसफर करा लिए है।
गौरक्षा प्रमुख पवन पांडेय ने कहा कि हम लोग अपनी टीम के साथ गौशाला को चेक किया तो पता चला कि पैसे के अभाव में गायों को पेट भर चारा नही मिल पा रहा। 90 गायों में सिर्फ आधी बोरी चुनी है। इसकी शिकायत हमने बीडीओ से की थी। बीडीओ ने सचिव व ग्राम प्रधान से स्पष्टीकरण मांगा है। अभी तक नहीं मिल सका है। वहीं सचिव द्वारा 5 प्रतिशत कमीशन लेकर भुगतान करना गलत है। सचिव को गाय के चारों में कमीशन नहीं लेना चाहिए। इस अवसर पर रतन सिंह परमार, अरुण शुक्ला, राज दुबे आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments