Adsense

#JaunpurLive : वरिष्ठ साहित्यकार डा. यमुना शंकर की 3 पुस्तकें एक साथ विमोचित

  • राजस्थान राज्यपाल कलराज मिश्र सहित अन्य अतिथियों ने किया विमोचन
  • राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, विधायक रमेश सिंह आदि ने दर्ज करायी उपस्थिति
 

जौनपुर। वरिष्ठ साहित्यकार डा. यमुना शंकर "प्रकाश" ने साहित्य के क्षेत्र में एक और लकीर खींच दिया जिसके साक्षी बने लोगों ने उन्हें शुभकामना दिया। बता दें कि श्री पाण्डेय समीपवर्ती जनपद प्रतापगढ़ के ग्राम गौरामाफी के निवासी हैं जो एक वरिष्ठ साहित्यकार समाजसेवी और कुशल नेतृत्वकर्ता हैं। डॉ पाण्डेय द्वारा लिखित 3 पुस्तकों का विमोचन भव्य ढंग से हुआ जो राजस्थान के राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र के मड़ियाहूं स्थित आवास पर हुआ। महामहिम कलराज मिश्र सहित उपस्थित अतिथियों ने डा. पाण्डेय की पुस्तकों का विमोचन हुआ। उनकी पुस्तकों में प्रथम पुस्तक डॉ यमुना शंकर पांडेय की जीवनी, दूसरी पुस्तक प्रकाश अभिनन्दन ग्रंथ एवं तीसरी पुस्तक विश्व आत्मा सदा शिव है। 


इस अवसर पर महामहिम कलराज मिश्र के अलावा उ.प्र. सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, विधायक शाहगंज रमेश सिंह के अलावा डॉ. के.के. पांडेय जिला अस्पताल जौनपुर, राजेश सिंह मुख्य फार्मासिस्ट, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं कुणाल गौरव, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं उमाशंकर सिंह, समाजसेवी ब्रह्मदेव मिश्र जो महामहिम राज्यपाल के भतीजे हैं, के अलावा तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में साहित्यकार डा. यमुना शंकर पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments